KBC 12: कंटेस्टेंट नहीं दे पाईं जवाब तो, Amitabh bachchan ने बताया पूरा किस्सा | वनइंडिया हिंदी

2020-10-13 282

On Monday, a 20-year-old student from Rajasthan, Komal Tukdiya sat on the hotseat. During this time he was asked a question, which was related to Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan's Unreleased film. In the show, Komal Tukadiya was asked the question, 'Which novel by Dharmveer Bharti,' based on the love story of Sudha, the daughter of a young student Chander and his college professor. However, Komal could not answer this question herself and she answered it using Life Line.

सोमवार को राजस्थान से 20 साल की स्टूडेंट कोमल टुकडिया हॉटसीट पर बैठीं। इस दौरान उनसे एक सवाल पूछा गया था, जिसका संबंध अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की अनरिलीज फिल्म से जुड़ा था। शो में कोमल टुकडिया से सवाल पूछा गया था, 'धर्मवीर भारती का कौन सा उपन्यास, 'एक युवा छात्र चंदर और उसके कॉलेज के प्रोफेसर की बेटी सुधा की लव स्टोरी पर बेस्ड है। हालांकि कोमल इस सवाल का जवाब खुद नहीं दे पाईं और उन्होंने लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर इसका जवाब दिया ।

#KBC12 #AmitabhBachchan #OneIndiaHindi